यमुना जल शुद्धिकरण को लेकर यमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

 

 

मथुरा। यमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच द्वारा आज को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी मथुरा की अनुपस्थिति में उनके अधीनस्थ एसडीएम सुरेश चंद्र को सौंपा गया . जिसमें यमुना जल शुद्धीकरण व प्रदूषण मुक्ति से संबंधित मांगे प्रमुखता से रखते हुए, वर्तमान में यमुना की दुर्दशा वस्तुस्थिति से अवगत कराया . 6 साल पूर्व वर्तमान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 22 किलोमीटर के नाले का निर्माण वृंदावन से गोकुल तक बनाए जाने की यमुना भक्तों से की गयी घोषणा को संज्ञान में लाया गया व अवगत कराया कि वर्तमान समय तक कोई कार्य प्रगति पर नहीं आया . मंच की मांग है कि 22 किलोमीटर के क्षेत्र में नालों को डायवर्ट किया जाए और हथनी कुंड ब्रज में यमुना जल भेजा जाए, ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिबंध के वावजूद यमुना में गाय भैसें नहाती हैं. मृत जानवरो को यमुना में बहाया जा रहा है . दर्जनों नाले सीधे यमुना में प्रवाहित हो रही हैं उनकी रोकथाम की व्यवस्था की जाए वर्तमान परिस्थिति के चलते ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं पर्यटन पर भी असर पड़ा है दूषित जल के चलते ऑक्सीजन की कमी के चलते जलचर मर रहे हैं, इसके अलावा स्थानीय गोकुल बैराज से इस प्रदूषित जल को शुद्ध करके पीने के जल की सप्लाई की जा रही है जिससे त्वचा संबंधी रोग और कैंसर की बीमारियां बढ़ रही है।

 

शासन और प्रशासन द्वारा इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है विभिन्न योजनाओं में आया इसके उपरांत भी धरातल पर नाले सीधे यमुना में गिर रहे हैं और उस पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है क्योंकि नाले आज भी यमुना में सीधे कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के आर्डर 725 सन 1994 के अनुसार यमुना नदी में नालों को गिरने से रोकने व यमुना जल को प्रदूषण मुक्त करने के संबंध में आदेश किया गया था लेकिन शासन द्वारा आज तक कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया गया प्रधानमंत्री जी से मांग की तत्काल प्रभाव से यमुना में पहले वाले नालों रोक लगाई जाए जनमानस के स्वास्थ्य और जीवन के साथ होने वाले खिलवाड़ और धार्मिक भावनाओं के हाथों ने उसे रोका जा सके हथिनी कुंड से जमुना जल को पर्याप्त मात्रा में यमुना में छोड़ा जाए अन्यथा की दृष्टि में मजबूर होकर मंच के सदस्य आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

 

ज्ञापन सौंपने वालों में जमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच की ओर से संजय हरियाणा , पंडित अमित भारद्वाज ,मनीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप शर्मा बंदिल, मानवेंद्र पांडव एडवोकेट, विष्णु सोलंकी एडवोकेट, संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट नरेश बब्बु पंडित, राजीव चतुर्वेदी व अन्य जमुना भक्त मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]