
उत्तर प्रदेश में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों रुपए का हुआ घोटाला: रवि भारद्वाज
मथुरा।(प्रवीणमिश्रा)आम आदमी पार्टी राज्य कमेटी के आव्हान पर आज, मथुरा में महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीए संदीप वर्मा जी को ,कोरोना की तीसरी लहर से पहले मैडिकल उपकरणों की खरीद में हुए भृष्टाचार की जांच के लिए पैट्रोल पम्प से प्रदर्शन कर सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की कोरोना महामारी के चलते लाखों लोगों के जान गवा देने के बाद ,अगली लहर से निपटने की तैयारियों में घोटाला करने वाले अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करवाने का आदेश दिया जाए।पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई के हवाले की जाए तथा महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को विशेषज्ञ और ईमानदार अधिकारियों की उच्च स्तरीय टीम के हवाले किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी तथा पूरे प्रदेश में घोटाले बाजों को आंदोलन करके बेनकाब करेगी ।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में कोरोना की पहली लहर में भी शर्मनाक घोटाले हुए थे जिसमें साडे ₹500 का ऑक्सीमीटर ₹5000 में खरीदा गया तथा 11 सो रुपए का थर्मामीटर साडे ₹8000 में खरीदा गया और पीपी ई किटो में भी घोटाले हुए ।तीसरी लहर से निपटने से पहले ही घोटाले शुरू हो गए मध्य प्रदेश सरकार जिस वेंटिलेटर को 10 लाख 27 हजार में खरीद रही है उसी वेंटीलेटर को यूपी में 22 लाख में खरीदा गया 14 लाख की rt-pcr मशीन को 4900000 में खरीदा गया इस तरह से भाजपा ने विगत की सारी सरकारों के भ्रष्टाचार और घोटालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस वक्त महंगाई कमरतोड़ है और घोटाले रिकॉर्ड तोड़ हो रहे हैं ।अब से पहले स्वास्थ्य विभाग जैसे संवेदनशील विभाग में घोटालों की खबरें नहीं थी ।लेकिन अब भाजपा शासन में यह भी बड़े पैमाने पर आनी प्रारंभ हो गई हैं भाजपा आपदा में भी अवसर तलाशने में माहिर है,और उसने कोरोना महामारी में भी में भी घोटालों के अवसर तलाश लिए ।
इस अवसर पर रवि प्रकाश भारद्वाज जिला अध्यक्ष ,अजय गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,सुरेश कुमार सैनी जिला महासचिव वी एस ठाकुरेला उपाध्यक्ष आनंद कौशिक , जितेंद्र सचिव ,हरीश उपाध्याय ,महेश खंडेलवाल ,बलवीर सिंह जिला कमेटी सदस्य ,भूरा सिंह अध्यक्ष छाता विधान सभा, रामप्रकाश तेवतिया अध्यक्ष गोवर्धन विधान सभा,केशव गौतम अध्यक्ष यूथ विंग,चंद्रपाल सिंह अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ , दीपक चौधरी किसान नेता ,निर्मल शर्मा अध्यक्ष महिला विंग ,सागर सिंह अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ ,आदेश शर्मा यूथ विंग राज्य कमेटी सदस्य ,सुरेश कुमार मीणा, अजय शर्मा ,विकास चौहान मनोहर लाल शर्मा ,संजय प्रकाश, अख्तरी बानो ,जाहिद ,अहमद आमना बिस्मिल्लाह ,जरीना ,निर्मल चतुर्वेदी विशेष चतुर्वेदी ,नरेश कुमार, धर्मवीर सिंह ,वरुण रावत ,विष्णु चौधरी आदि उपस्थित थे