
चंदा ग्रीन्स सोसायटी ने आए दिन लगने वाले जाम को लेकर यातायात पुलिस को सौंपा ज्ञापन
प्रशासन के ढोल मोल रवैया से लोगों ने सड़क को पार्किंग बनााया: विनोद दीक्षित
मथुरा। मंडी चौराहा मथुरा के आसपास आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए चंदा ग्रीन्स ट्रांसपोर्ट नगर वेलफेयर सोसाइटी मथुरा के द्वारा यातायात पुलिस हाईवे प्रभारी रवि भूषण शर्मा के माध्यम से यातायात पुलिस अधीक्षक को चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन l इस ज्ञापन में चंदा ग्रीन्स के कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि ट्रांसपोर्टरों के द्वारा मंडी चौराहे की सर्विस लेन को अवैध रूप से पार्किंग बनाए जाने से आये दिन सड़क दुर्घटना के साथ जाम लगा रहता है साथ ही इस सड़क पर कोरोना काल के अंतर्गत हाईवे की सर्विस लेन पर अस्थाई सब्जी व फलों की मंडी बनाई गई थी जो कि महीनों गुजरने के बाद अब स्थाई रूप से मंडी रोड पर लगने लगी है , इससे आए दिन जाम रहता है जिससे लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l यहां से जब भी निकलना हो तो लोग घंटों जाम फंस जाते हैं l सोसायटी के अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने कहा है रोज जाम से कॉलोनी वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन इस ओर ध्यान दें l ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा प्रशासन के ढीले रवैया के कारण रोड को स्थाई रूप से पार्किंग बना दिया गया प्रशासन जनता की मांग पर शीघ्र विचार करें l ज्ञापन सौंपने वालों में सोमदत्त शर्मा, रणधीर सिंह ओमप्रकाश वाष्णेन, श्रीमती अंजलि अग्रवाल, रजनी सिंह, यशपाल सिंह, भावना शर्मा, नरेंद्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे