
होली दरवाजा व्यवसायी समिति का वार्षिकोत्सव चुनाव के साथ संपन्न
मदन मोहन श्रीवास्तव पुनः चुने गए अध्यक्ष
मथुरा। होली दरवाजा व्यवसायी समिति पंजी. मथुरा का 41वाँ वार्षिकोत्सव मसानी स्थित चित्रकूट बगीची पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव तथा संचालन लखन गुप्ता द्वारा किया गया। सांय छः बजे से आरंभ होकर देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापारी नेता रविकांत गर्ग, प.उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी, चौधरी विजय आर्य आदि ने व्यापारी हितों और चुनौतियों पर मंथन करते हुए उपस्थित व्यापारी समूह से संगठन की आवश्यकता उस पर विश्वास तथा सदैव सहयोग हेतु तत्पर रहने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर होली दरवाजा व्यवसायी समिति पंजी. मथुरा के सभी पदाधिकारी व सदस्य व्यापारी उपस्थित रहे। इस वर्ष समिति की नवीन कार्यकारिणी गठन भी होना सुनिश्चित था जिसके लिए चिंताहरण चतुर्वेदी को चुनाव अधिकारी बनाया गया था।कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मदन मोहन श्रीवास्तव तथा महामंत्री पद पर राजेंद्र मोहन राजा को पुनः दायित्व सौंपा वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अशोक वार्ष्णेय वृंदावन वाला को चुनकर करतल ध्वनि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन दाल वाटी चूरमा प्रसाद के साथ हुआ। इस अवसर पर सर्वश्री महेश चंद एवं विपिन कुमार उपाध्यक्ष, श्याम गुप्ता कालीचरन, अश्वनी अग्रवाल, शमसुद्दीन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।