विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सांसद हेमामालिनी ने लाभार्थियों को वितरित की ट्रेड की टूलकिट

मथुरा। सांसद श्रीमती हेमा मालिनी व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत चयनित ट्रेड की टूलकिट पात्र लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में वितरित की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ई के 10, नाई/ब्यूटीपार्लर के 20, कुम्हार के 10, सुनार के 10 तथा दर्जी के 20 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण की। उन्होंने कहा कि ऐसे ही समाज को और आगे बढ़ाया जाये। उन्होंने सभी लाभार्थियों से कहा कि इसी प्रकार आप लोग अन्य व्यक्तियों को प्रेरित करें और पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें।
मा0 सांसद ने बताया कि लाभार्थियों को पहले ही 06 दिन का प्रशिक्षण करवा दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें संबंधित ट्रेडों में हर प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों के खाते में 1500 रू0 सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि कृष्ण जी के विभिन्न आर्कषित पोशाकों को देश-विदेश में बहुत पसन्द किया जा रहा है, जिसकी डिमाण्ड लगातार बढ़ रही है।
मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से दर्जी की टूलकिट कुमकुम, कविता, प्रगति सिंह, टीना अग्रवाल, स्वीटी शर्मा, सुनार की टूलकिट राजकुमारी शर्मा, प्रिया सैनी, मोहिनी अग्रवाल, कमलेश, प्रिति अग्रवाल, नाई/ब्यूटीपार्लर की टूलकिट निधि, रूवि गौतम, आरती काजल, विनीता जैन, अर्चना दीक्षित, बढ़ई की टूलकिट देवेन्द्र, गौरीशंकर, कोमल विश्वकर्मा, बलराम विश्वकर्मा, शिवम शर्मा, कुम्हार की टूलकिट रामगोपाल, रामेश्वर, केशव, ठाकुरदास, इन्द्रजीत आदि लाभार्थियों को टूलकिट वितरण की।
कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित विभिन्न लाभार्थीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]