
गंभीर बीमारियों का इलाज डीएस हॉस्पिटल में होगाः उपमन्यु
मथुरा। एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि डी एस हॉस्पिटल को एपेक्स समूह की नई पहल के चलते क्रिटिकल केयर होप ई-आईसीयू की सुविधा से जोड़ा गया इस सेवा से मरीज को अब 24 घंटे सेवा मिलेगी और अब मरीज को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
आईसीयू में भर्ती मरीजो के इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल समूह की ओर से क्रिटिकल केयर होप के माध्यम से डी एस हॉस्पिटल में ई-आईसीयू की सुविधा शुरू की गई है।
डी एस हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ललित वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल के जयपुर सेंटर से क्रिटिकल स्थिति में कहीं भी भर्ती मरीजो का त्वरित इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में ही मिल सकेगा। इस सुविधा के बाद गंभीर मरीजो को बडे अस्पतालों में भेजने के बजाय स्थानीय अस्पताल में ही इलाज मिलने से उनके ठीक होने की दर बढेगी। डी एस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ललित वार्ष्णेय ने बताया कि क्रिटिकल मरीज़ को अब रेफर किये बिना यहीं पर इलाज दिया जायेगा । इसमें क्रिटिकल केयर एवं अन्य सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की सुविधा 24 घंटे प्रत्येक दिन उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजो के लिए शुरूआती समय बेहद महत्वपूर्ण होता है, इस दौरान उन्हें सटीक इलाज मिल जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है। इस सुविधा में ऑडियोविजुअल के माध्यम से गंभीर मरीजो को जयपुर से एक्सपर्ट डॉक्टर और डी एस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स मिलकर ट्रीटमेंट दे सकेंगे।बीएस हॉस्पिटल में होगा। इस सुविधा में ऑडियोविजुअल के माध्यम से गंभीर मरीजो को जयपुर से एक्सपर्ट डॉक्टर और डी एस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स मिलकर ट्रीटमेंट दे सकेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर शेफाली वार्ष्णेय, डॉ अमित वार्ष्णेय, डॉ सौरभ बंसल, डॉ राहुल गोस्वामी, डॉ संतोष गुप्ता , डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ अजीत सिकरवार, डॉ दीपक गुप्ता,डॉ फूलचंद वार्ष्णेय, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार गुप्ता, श्री सौरभ गुप्ता एडवोकेट भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र वशिष्ठ, वर्तमान सौरभ गुप्ता एडवोकेट पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश तिवारी, भाजपा नेता ललित पाठक एवं सुशील शर्मा आदि उपस्थित थे।