फिल्म “मेरिज़ डॉट कॉम की शूटिंग का हुआ समापन

 

 

मथुरा।सी.आर. फिल्म्स के बैनर तले हिन्दी फीचर फिल्म “मेरिज़ डॉट कॉम” की शूटिंग का समापन हुआ वही जानकारी देते हुए गौरव शर्मा ने बताया फिल्म की शूटिंग 6 जून से 26 तक मथुरा जनपद के विभिन्न स्थल जवाहर बाग, बंगाली घाट, , महाविद्या कॉलोनी नगर होलीगेट, छत्ता बाजार, आर्य समाज रोड, कृष्णा नगर, दिल्ली-आगरा हाई-वे, गोविंद नगर, होटल ड्यूक- पैलेस, मसानी दिल्ली -लिंक रोड आदि पर हुई।वही निर्देशक अजय राम ने कहा फिल्म की शत-प्रतिशत शूटिंग मथुरा जनपथ में ही हुई है। उन्होंने बताया वह मथुरा मूल निवासी हैं तथा उन्होंने अपनी फिल्म में ब्रज के कलाकारों को प्रमुख स्थान दिया है। फ़िल्म के हीरो विकास गौतम तथा जितेश आगरा के हैं एवं इनके अलावा मथुरा के कई कलाकार इस फिल्म में हैं जिनमें मुकेश पंडित, गौरव पंडित, इब्राहिम, विकास शर्मा, हर्षित पटेल, रुस्तम सिंह लोधी, साजन चतुर्वेदी, चेतना शर्मा, उर्मिला चौधरी, रितु सिंह, मनीष पाल, शकील, बिहारी नाम गुप्ता, मनोज गुप्ता, रिनम शर्मा, भगवान दास धनगर, वैभव सिंह, हेमंत शर्मा, पूजा शर्मा ,दयाल खरे, चित्रांश खरे आदि प्रमुख हैं फिल्म “मेरिज़ डॉट कॉम नारी सशक्तिकरण पर आधारित एक पारिवारिक सामाजिक थ्रिलर एक्शन कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में खलनायक की सशक्त भूमिका हॉलीवुड के मशहूर सितारे गौरव सिंह निभा रहे हैं तथा हीरोइन की प्रमुख भूमिका में हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ तथा आयुषी तिवारी हैं। फिल्म में गीत राजकुमारी शर्मा एवं संगीत आदित्य राज शर्मा का है। फिल्म के सह-निर्माता विजय यादव, प्रॉडक्शन मैनेजर – एम. एन. गौतम, पी.आर. गौरव पंडित, समन्वयक इब्राहिम, इस फिल्म में गीत, कहानी, तथा क्रिएटिव डाइरेक्शन मथुरा निवासी मुकेश पंडित का है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]