
– खुले नाले में बालक के बह जाने से लोगों में आक्रोश, नारेबाजी कर लगाया जाम


गहरे नाले में डूबकर बह गया मासूम बालक
– गिरिराज जी की परिक्रमा में खुले पड़े हैं गहरे नाले
– आन्यौर परिक्रमा मार्ग की घटना
गोवर्धन। शनिवार की देर शाम आई बरसात के चलते गांव आन्यौर में परिक्रमा मार्ग से सटे गहरे नाले में पानी के तेज बहाव के साथ पांच वर्षीय मासूम बालक बह गया। बालक का तीन घंटा बीत जाने के बाद भी पता नहीं लग सका है। बालक के गहरे पानी में डूब जाने पर प्रशासन के विरोध में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर परिक्रमा में जाम लगा दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद जाम खोला गया। घटनाक्रम के अनुसार आन्यौर में हिंडोन सिटी राजस्थान का रहने वाला युवक गेंदालाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बताया गया कि देर शाम बारिश के चलते गांव आन्यौर में परिक्रमा मार्ग से सटे नाले में गेंदा लाल का 5 वर्षीय बालक प्रिंस गिर गया और देखते ही देखते गहरे पानी के बहाव में बह गया। बारिश के चलते आसपास के लोगों ने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद ही नाले के गहरे पानी में डूब गया। बालक की मां पूजा के शोर मचाने पर लोग बचाव में बालक को खोजने लगे लेकिन पता नहीं चल सका। प्रशासन की लापरवाही से खुले नाले होने के कारण लोगों ने गिरिराज जी की परिक्रमा में जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे मय फोर्स पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। देर रात्रि तक डुबे हुए बालक का पता नहीं चल सका है।
बाॅक्स-
गिरिराज जी की परिक्रमा में खुले पड़े हैं नाले
जल निकासी के लिए परिक्रमा मार्ग में बने पांच से छह फीट गहरे नाले खुले पड़े हैं। खुले पड़े नाले में गिरने से कई पशुओं की मौत हो गई। गाय घायल हो गई हैं। बरसात होने पर नाले फुल भर जाते हैं। इसके कारण नाले की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता है। गिरिराज जी की परिक्रमा करने वालों के लिए नाले खतरा का कारण बने हुए हैं। स्थानीय वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नाले ढके नहीं जा सके हैं। बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग प्रशासन को खूब कोस रहे हैं।