
सविता समाज करेगा स्वजातीय मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान
मथुरा। महर्षि सविता जयंती के उपलक्ष्य में सविता समाज की ओर स्वजातीय छात्र-छात्राओं और पंचायत चुनाव में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान और सदस्यों का सम्मान किया जाएगा।
सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को भारतीय सविता समाज कल्याण संस्था और केश कला एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर्पूरी ठाकुर मार्ग स्थित सविता समाज धर्मशाला किया गया।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए महामंत्री डॉ. एस कुमार सविता और गुलाब सिंह ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महर्षि सविता ऋषि जयंती के अवसर पर 11 सितंबर शनिवार को सविता समाज धर्मशाला में समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ पंचायत चुनाव में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा भैंस बहोरा स्थित कर्पूरी ठाकुर मार्ग का नाम बदले जाने को लेकर सख्त एतराज़ जताया। अगर नगर निगम द्वारा हठधर्मिता का परिचय दिया जाता है तो सविता समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। पत्रकार वार्ता उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद लोगों दौलतराम सविता, बनवारी लाल सविता, प्रेम सिंह वर्मा, दिनेश सहरिया, मोहन सिंह सविता, श्याम सविता, मुकेश सविता आदि थे।