
बम की फर्जी सूचना देने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार
मथुरा। मथुरा पुलिस ने रेलवे को फोन कर दिल्ली-बेंगलुरू ट्रेन में बम रखे होने की फर्जी सूचना देने वाले को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेन संख्या 12628 दिल्ली-कर्नाटक एक्सप्रेस को रात में मथुरा जंक्शन पर 25 मिनट के लिए रोका गया और उसकी पूरी जांच की गई। मथुरा के पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बुधवार को कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इस बारे में पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं है, इसे गंतव्य के लिये रवाना किया गया।
गौरतलब हो कि अधिकारियों को रात नौ बजे सूचना मिली कि दिल्ली से बेंगलरू जाने वाली कनार्टक एक्सप्रेस 12628 को बम से उड़ा दिया जाएगा जिसको लेकर दिल्ली से मथुरा रात 10.08 बजे पहुंची कर्नाटक एक्सप्रेस की एसपी सिटी मार्तण्ड प्रताप सिंह एवं जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरबार व आरपीएफ इंस्पेक्टर अवधेश गोस्वामी तथा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड पूरी ट्रेन की सघन चैकिंग की लेकिन वहां कुछ न मिलने पर राहत की सांस लेते हुए गाड़ी को साढ़े दस बजे आगरा के लिए रवाना कर दिया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ आगरा प्रकाश कुमार पंडा ने बताया कि मंगलवार रात आरपीएफ हेल्पलाइन पर मोबाइल नंबर 8076725288 से कॉल आया कि मेरा नाम सत्या है और बेंगलुरु जाने वाली गाड़ी संख्या 12628 को बेंगलुरु पहुंचने से पहले उड़ा दूंगा। जिसमें 1500 यात्री सवार हैं। उसी सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक आगरा छावनी सुरेंद्र सिंह चौधरी ने फोन करने वाले के मोबाइल नंबर की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो कि आसफ अली रोड, पुलिस भवन, नई दिल्ली के नजदीक मिली। इस पर सिविल पुलिस थाना चांदनी महल, तुर्कमान गेट एवं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से समन्वय स्थापित करते हुए घटना के संबंध में सूचित किया। लोकेशन के आधार पर आसफ अली रोड पुलिस भवन के पास एक रैन बसेरे में सत्यानंद नशे की हालत में मिला। पूछताछ के दौरान कॉल करना स्वीकार किया। युवक को गिरफ्तार कर नई दिल्ली जीआरपी थाने में लाया गया है। बुधवार सुबह से ही आगरा मथुरा में आरपीएफ व जीआरपी द्वारा डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस टीम से ट्रेन व स्टेशनों पर चैकिंग करवाई जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि आगरा कंट्रोल को कर्नाटका एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी मिली थी। उसी के चलते रात ट्रेन की चेकिंग की गई। सबकुछ दुरुस्त मिला। उसके बाद ट्रेन को आगरा की तरफ रवाना कर दिया गया। फिलहाल आरोपित पुलिस की हिरासत में है।