
वृंदावन किसान मोर्चा के अध्यक्ष बने पं राजन गौतम
वृंदावन । भारतीय जनता पार्टी वृंदावन मंडल द्वारा गांव सुन रख मैं समारोह आयोजित किया गया है जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृंदावन किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बने पंडित राजन गौतम का बड़े धूमधाम के साथ ओबीसी मोर्चा मंडल के सभी कर्ताओं ने एवं सभी ग्राम वासियों ने माला और दुपट्टा पहना कर उनका सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में नारायण गौतम अनिल गौतम ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष मोहन सिंह चौधरी रंजीत ठाकुर भवानी बघेल ठेकेदार एवं सभी गौतम समाज के ओबीसी ओबीसी मोर्चा के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित हुए