
ब्राह्मण समाज ने कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया।
मथुरा।पथवारी मंदिर,नटवर नगर धौली प्याऊ स्थित श्री ब्राह्मण जाग्रति मिशन ट्रस्ट ने प्रबुद्ध विप्रों की एक बड़ी सभा का आयोजन किया। सभा मे नशामुक्ति,दहेज प्रथा , भ्रूण हत्या को समाज से दूर करने का तथा समाज को संस्कारवान बनाने का संकल्प लिया औरआपसी एकता को सुदृढ कर भारत की अखंडता के लिए एकजुट खड़े होने का आह्वान किया।
पथवारी मंदिर पर योगकक्षा प्रारम्भ करने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
अंत में युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित सर्व ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन के 25 दिसंबर के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बेनर तथा आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
इस सभा मे मुख्य रूप से श्री जी पी वशिष्ठ(उपाध्यक्ष) ने कार्यक्रम का संचालन किया,श्री सी पी पाठक(कोषाध्यक्ष) ने व्यवस्था की। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गोपाल जी दीक्षित ने मुख्य संबोधन किया और कहा कि सभी के सहयोग से ही ये सुधार सम्भव हैं।
ट्रस्ट के प्रवन्धक व सचिव श्री विकास पराशर जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
सभा मे मुख्यरूप से सर्वश्री दिनेश कुमार शर्मा,,दीपक गौड़,राजेश पाठक,श्याम शर्मा, डाक्टर यदुनंदन शर्मा, संजय शर्मा,राम किशन शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सीताराम शर्मा, विजय शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, विकास पाठक ऐडवोकेट आदि उपस्थित रहे।