सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

 

मथुरा। संभागीय परिवहन कार्यालय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन परिवहन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार, एसपी यातायात कमल ,एआरटीओ प्रशासन प्रदीप सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय मनोज वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दयाल द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। परिवहन विभाग द्वारा अतिथियों का स्वागत उन्हेंअंगवस्त्र ओढा कर और बुके भेंट करके किया गया। केशव वेद विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि शासन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बहुत गंभीर है और पूर्व में जो सड़क संकरी हुआ करती थी उनका भी चौड़ीकरण किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार ने कहा शासन और प्रशासन की तरफ से पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं की सड़क दुर्घटना दर को कम किया जा सके। पुलिस अधीक्षक यातायात राधेश्याम राय ने कहा की यदि हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। यातायात नियम जागरूकता अभियान क्षेत्र में सक्रिय शिक्षक मनीष दयाल ने जनता को यातायात नियमों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जीवन बहुत मूल्यवान है, यातायात नियमों में लापरवाही भारी पड़ती है।

कार्यक्रम में सीओ यातायात राममोहन शर्मा, पीटीओ नीलम ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।धन्यवाद ज्ञापन एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार वर्मा ने दिया। कार्यक्रम के अंत में मनीष दयाल द्धारा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष दयाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग की उपस्थिति रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]