
पोशाक व्यापारी के साथ हुयी घटना के खुलासे को दिया ज्ञापन
मथुरा।हाईवे स्थित गुरूकृपा विलास कालोनी में पोशाक व्यापारी की पत्नी की हत्या और लूट के मामले में अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग न लगने पर आज व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में एसपी सिटी को ज्ञापन देकर मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन एसपी सिटी को दिया। महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा कि व्यापारी की पत्नी की हत्या करने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है जो चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन के लिए यह चुनौती है। एसपी सिटी ने व्यापारियों से कहा कि हमें उम्मीद है आने वाले 72 घंटे में अपराधी पुलिस के चंगुल में होंगे। इस मौके पर ताराचंद्र अग्रवाल, देवेंद्र मित्तल, राजेश गोयल, नरेश शर्मा, बब्बू पंडित, अखिलेश मिश्रा पिंटू, करणवीर सिंह चौधरी, संजय गुर्जर, अनिल गर्ग, गौरव सैनी, बालकृष्ण अग्रवाल, राजेश सैनी, अनुज चौधरी मौजूद थे।