
कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे लोग
जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…
मथुरा। ब्रज रज उत्सव में सोमवार को भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों की धूम रही। उनका सुप्रसिद्ध भजन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे इस मंच पर भी छा गया। लोग कन्हैया मित्तल के साथ झूमने लगे। इससे पहले स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
सोमवार को त्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित ब्रज रज उत्सव के सातवें दिन दोपहर के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर प्रारंभ हुआ। सबसे पहले डा बाबूलाल पलवार का तालबंदी की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला प्रतिभा की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल ने आते ही अपने चिरपरिचित अंदाज में धमाकेदार भजनों की शुरुआत की। उन्होंने शिव शंकर और खाटू श्याम से संबंधित कई भजन सुनाए। उन्होंने एक के बाद एक शानदार भजन प्रस्तुत किए। आधा दर्जन भजनों के बाद लोगों की मांग पर उन्होंने अपना मशहूर भजन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे और मंदिर अब बनने लगा है आदि सुनाए। कार्यक्रम में उप्र ब्रज तीर्थविकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, सीईओ नागेंद्र प्रताप, डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा और सीपी सिकरवार आदि मौजूद थे.।