
पेट्रोल पम्प लूट में वांछित लूटेरा दबोचा
मथुरा।मगोर्रा पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व धनगर पेट्रोल पम्प से लूट की घटना में वांछित अन्तराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नगदी और अवैध असलाह बरामद किये है। एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि थानाध्यक्ष मगोर्रा पुष्पेन्द्र कुमार ने मंगलवार को धनगर पेट्रोल पम्प की लूट मे फरार चल रहे शातिर लुटेरे नरेन्द्र उर्फ नन्दू पुत्र खूबी राम निवासी ग्राम तरगवाँ थाना भुसावर जनपद भरतपुर राजस्थान को लूट के 2250 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त तमंचा के साथ भरतपुर रोड पर सेंहा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार नरेन्द्र उर्फ नन्दू ने बताया कि मेने अपने साथी नवरतन व रघुवीर के साथ मिलकर 10 जुलाई को धनगर पेट्रोल पम्प ऊँचागांव से तमंचा की नोक पर मैनेजर छत्रपाल व सेल्समेन गजेन्द्र से 20 हजार रूपये लूट लिये थे। जब दोनो के
द्वारा लूट का विरोध किया तो तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर भी किया था लेकिन मिस हो जाने कारण मैनेजर व सेल्समेन बाल-बाल बच गये। उक्त घटना मे दो अभियुक्तो को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा।