
मथुरा जिला कारागार में बंद 800 बंदियों की 2400 बहिनें पहुंची भाईदूज करने को
मथुरा। मथुरा जिला कारागार में बंदी भाईयों से मिलने पहुंची बहिनों ने भैयादूज पर टीका कर उनकी दीर्घायु की ईश्वर से कामना की। जिला कारागार में करीब 800 बंदियों से 2400 बहिनें शनिवार को मिलने पहुंंची, लेकिन जेल प्रशासन ने टीका करने की अनुमति प्रदान की लेकिन मुंह मीठा करने की इजाजत नहीं दी। भैयादूज के चलते शासन ने शनिवार को जेल में बंद भाइयों से बहनों की मुलाकात के निर्देश प्रदान किए। जिसके बाद जेल प्रशासन ने जेल में बंद भाइयों से उनकी बहनों से मुलाकात के लिए सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक का समय दिया। करीब 800 बंदियों से उनकी 2400 बहनें मिलने पहुंची। उनके द्वारा बंदियों को तिलक किया गया। डिप्टी जेलर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जेल में सभी प्रबंध किए गए। भले ही भाइयों को इस बात की खुशी रही कि वह अपने बहनों से मुलाकात कर सके, परंतु कोई भी बंदी अपनी बहन द्वारा लाई गई मिठाई से मुंह मीठा नहीं कर सके। इसका कारण बहनों को जेल में सिर्फ गोला और रोली चावल ही ले जाने की इजाजत थी। जिसके चलते कोई भी बहन जेल में भाइयों के लिए मिठाई नहीं ले जा सकी।