
पीड़ित मानव की जितनी सेवा करेंगे ईश्वर आपको देगा दुगना : गौरव ग्रोवर
स्व. सुरेश चन्द अग्रवाल उदारमना व्यक्ति थे वह हमेशा प्रेरणा श्रोत के रूप में समाज में रहेंगे: स्वामी गोविन्दानन्द तीर्थ
मथुरा। स्व. सुरेश चन्द अग्रवाल सुपारी वालों की स्मृति में सुरेश चन्द अग्रवाल मैमोरियल ट्रस्ट व कल्याणं करोति द्वारा अत्याधुनिक एम्बूलेन्स का लोकापर्ण एवं क्रत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम कल्याण धाम मसानी पर किया गया।
इस अवसर पर स्वामी गोविन्दानन्द तीर्थ महाराज ने कहा कि ब्रज की इस धरा पर जो जो महापुरूष पीडित व्यक्तियों की किसी भी प्रकार से सेवा करते हैं वह हमेशा-हमेशा स्वागत और सम्मान के योग्य हो जाते हैं। सेवाभावी लोग परमात्मा को अपना बना लेते हैं। समाज एक तीर्थस्थली है जो व्यक्ति अपने व्यक्तित्व से निकल कर कार्य करता है वह समाज का सर्वोपरि होता है। कल्याणं करोति इस प्रकार के महान कार्य करती है तथा समाज के ही सुरेश चन्द अग्रवाल एक उदारमना व्यक्ति थे वह हमेशा-हमेशा प्रेरणा के श्रोत के रूप में समाज में रहेंगे।
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकान्त गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि समाज के प्रति समपर्ण के परस्पर सद्भाव के साथ जरूरतमंदों की सेवा करने की भावना होनी चाहिए, हर व्यक्ति जो किसी भी प्रकार से सक्षम है उसका समाज के हर व्यक्ति की सेवा करने का कर्तव्य है। कल्याणं करोति अपने सेवाओं के माध्यम से पूरे देश में जानी जाती है, संस्थान का आगामी लक्ष्य विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सालय के निमार्ण का है जो आने वाले समय में सर्वसमाज के उपयोग के लिए होगा, जिसकी 13 दिसम्बर को आधार शिला रखी जा रही है यह एक बड़ी सोच तथा बड़ा लक्ष्य होगा।
कल्याणं करोति संस्थान के महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि संस्था 40 वर्षों से समाजसेवा का कार्य कर रही है हमारा मुख्य लक्ष्य है समाज के उन लोगों की मदद करना जो किसी न किसी रूप में दिव्यांग हो हम उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करते हैं। मथुरा सहित आसपास के जनपदों में नेत्र रोगियों की संख्या बहुत अधिक है तथा लोग दिन प्रतिदिन इस समस्या से ग्रसित होते ही जा रहे हैं, हमने एक बड़ा लक्ष्य तय किया है कि मथुरा गोवर्धन मार्ग पर विश्व स्तरीय सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पीटल जल्द समाज को देंगे जहां आंखों से सम्बन्धित सभी बीमारियों का उपचार भी होगा तथा बीमारियों पर शोध कार्य भी किये जायेंगे।
इस अवसर पर दिल्ली एम्स के जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मिश्रा ने कल्याणं करोति संस्थान का अवलोकन करने के उपरान्त कहा कि आज समाज में लाइफ स्टाइल को लोगों बदल दिया है। हमें अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा अपने जीवन से तनाव को कम करना चाहिए, जहां तक सम्भव हो हमें अपने लापरवाह लाइफ स्टाइल को बदलना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार ने कहा कि सुरेश चन्द हमेशा भक्तिभाव में लीन रहा करते थे हर समय समाज के हर व्यक्ति की मदद करते थे। उनके पुत्र सुनील अग्रवाल भी उन्हीं के रास्ते पर चल कर समाज की सेवा कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने कहा कि कल्याणं करोति संस्था समाज सेवा में लगी हुई है, स्वास्थ्य विभाग को भी इनकी सेवाएं मिलती रहती हैं।
सुरेश चन्द अग्रवाल मैमोरियल ट्रस्ट व कल्याणं करोति की अत्याधुनिक एम्बूलेन्स का लोकापर्ण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज से सामाजिक रिश्ते गायब होते जा रहे हैं जैसे-जैसे हम आधुनिक होते जा रहे हैं उसी हिसाब से हमारे रिश्ते कमजोर पड़ते जा रहे हैं। इसके बीच भी कुछ ऐसे परिवार हैं जो समाज के विषय में भी सोचते हैं और वह प्रेरणा देते हैं सुरेश चन्द उन्हीं में से एक हैं उनके पुत्र सुनील अग्रवाल उनके दिखाये रास्ते पर चल रहे हैं। सदी के सबसे कठिन समय कोरोना काल में जब देश दुनिया तक परेशान थी यहां के लोगों ने ब्रजवासियों ने मिलकर इसका सामना करते हुए अपने और बाहर के लोगों की भी मदद की। कार्यक्रम में 51 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों तथा ट्राई साईकिल का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में स्वीटी सुपारी ग्रुप के चेयरमैन सुनील अग्रवाल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के लोगों में संतों के आर्शीवाद का ही असर है सन्तों की प्रेरणा और उनसे आर्शीवाद लेकर ही किसी भी कार्य को आगे बढाते हैं। तभी यहां समाज के प्रति सद्भावना के साथ पीडित मानवता का भाव रहता है। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की प्रसिद्ध उद्घाषिका श्रीमती रश्मि शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मथुरा वृन्दावन नगर निगम के पार्षद व भाजपा नेता मूलचन्द गर्ग डॉ. रविन्द्र गुप्ता निरूपम भार्गव कन्हैया लाल अग्रवाल (स्वीटी) लव अग्रवाल, सविता अग्रवाल श्रीमती ब्रजेश शर्मा आदित्य गोस्वामी बनवारी लाल अग्रवाल त्रिलोकी नाथ चौधरी सौनल अग्रवाल दीपक अग्रवाल विवेक अग्रवाल श्रीमती आशा अग्रवाल सात्विक उपाध्याय गौरव अग्रवाल डॉ. भावना शर्मा वद्री विशाल मिश्रा गार्गी मिश्रा आदि की उपस्थिति के साथ बड़ी संख्या में विकलांग और कल्याणं करोति के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे