
आंगनवाड़ी केंद्र हरी नगर पर किया गया त्रैमासिक गर्भवती की गोद भराई और अन्नप्राशन का आयोजन
मथुरा। नगर निगम मथुरा- वृंदावन वार्ड नंबर 52 के आंगनवाड़ी केंद्र हरी नगर महोली रोड श्री शास्त्री बाल निकेतन में मुख्य अतिथि देवेंद्र शर्मा बाल संरक्षक टीम के अध्यक्ष जी के द्वारा फीता काटकर आयोजन का शुभारंभ किया गया शुरुआत के 3 महीने पूर्ण किए जाने वाली गर्भवती महिलाओं को बुलाया और उनसे सेहत के बारे में चर्चा कर गोदभराई करवाई गई साथ ही छह माह पूर्ण किए गए बच्चों बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया आयोजन के मुख्य अतिथि बाल संरक्षण के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा डीपीआरओ किरण चौधरी डीपीओ शहर अभिनव मिश्रा अनुराग श्याम रस्तोगी सीडीपीओ शहर योगेंद्र सिंह सीडीपीओ ग्रामीण अशोक कुमार सुपरवाइजर शशि मिश्रा पार्षद महोदया रेनू राज पाठक a.w वर्कर ललिता चौधरी मिथलेश गौतम सुनीता वर्मा मंजू देवी बीना शर्मा हेमलता शर्मा सुनीता राठौर विमल गौतम कुसुम चौधरी विनोद वाला एवं वार्ड के सभी हेल्पर वह क्षेत्रीय लाभार्थी और मीडिया बंधु उपस्थित रहे ।