
मथुरा में ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त, गोवर्धन राया और मथुरा में पार्टी हारी, नौहझील में जीते
मथुरा। जिले के दस ब्लॉकों में से चार ब्लॉकों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लॉक प्रमुख का मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें शनिवार शाम महानगर भाजपा के गोवर्धन और मथुरा ब्लॉक में पार्टी ने पराजय हुई है। वहीं नौहझील में दो वोट से भाजपा प्रत्याशी सुमन चौधरी चुनाव जीत गई है। वोट खराब हो जाने को लेकर पुनः मतगणना कराई गई। मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी मौजूद रहे। नौहझील ब्लॉक पर हार-जीत को लेकर भारी हंगामा पूरे दिन होता रहा। एक बार तो सुमन चौधरी के हारने की अफवाह बहुत तेजी से फैल गई जिसको लेकर भाजपा नेता राजेश चौधरी अपने समर्थकों के साथ वहां धरने पर बैठने को मजबूर हो गए। कुल मिलाकर 10 ब्लॉक प्रमुख में से चार सीट ही भाजपा की झोली में गईं।
गौरतलब हो कि 10 ब्लॉक प्रमुख में से शुक्रवार को ही छह निर्विरोध चुन लिए गए थे। इनमें फरह, नंदगांव और छाता में भाजपा के उम्मीदवार ब्लॉक प्रमुख बने। हालांकि भाजपा ने सात ब्लॉकों पर ही उम्मीदवार खड़े किए थे, पर तीन पर अंदरखाने समर्थन दे रखा था। मांट ब्लॉक से उम्मीदवार श्रीदेवी ने नामांकन वापस लेकर भाजपा की किरकिरी करा दी। यहां से बसपा ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली।
मतगणना में मथुरा ब्लॉक में श्रीमती प्रेमलता ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी दिवाकर को 14 वोट से हरा दिया है। मथुरा ब्लॉक में प्रेमलता को 42 मत मिले है 28 मुन्नी देवी को। इस प्रकार निर्दल प्रत्याशी प्रेमलता 14 वोट से चुनाव जीत गई हैं दो मत यहां खारिज हो गए। वही गोवर्धन में विपिन चौधरी ने भाजपा के भूपेंद्र चौधरी को 28 मतों से हराया है। पूर्व प्रमुख प्रीतम सिंह के भाई विपिन को 57 जबकि भूपेंद्र को 29 मत मिले हैं। राया में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती चंचल मात्र 1 वोट से चुनाव जीती हैं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सावित्री को हराया है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी पत्नी जितेंद को 39 मत जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी की पत्नी चंचल चौधरी को 41 मत मिले जिसमे एक मत इनका निरस्त हो गया। श्रीमती प्रगति चौधरी को एक भी मत नही मिला। श्रीमती चंचल चौधरी ने मात्र एक मत से अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की हालांकि मतदान में कोई गड़बड़ी की आशंका को लेकर पुलिस प्रसाशन द्वारा कड़े सुरक्षा व्यबस्था के बंदोवस्त कर रखे थे तो दूसरी तरफ पुलिस क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्रा और थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल मतदान केंद्र पर निगाहें रखे रहे। जिले के 10 ब्लॉक में से 6 ब्लॉक क्रमशः फरह, चोमुहां, नंदगांव, बलदेव, छाता, मांट में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है।