
आईओपी वृंदावन में हुआ मतदाता जागरूकता मेला, छात्राओं ने बनाई मेहंदी पोस्टर और रंगोली
युवा जागरूकता कार्यक्रम में जुड़ कर स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कार्य कर सकते हैं : डिप्टी कलेक्टर
मथुरा। भारत सरकार निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी मथुरा के निर्देशानुसार जिले की शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
आज आई0ओ0पी0 वृंदावन में मतदाता जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। छात्राओं के द्वारा मेहंदी, पोस्टर और रंगोली बनाई गई, जिसमें मतदाता जागरूकता के विषय को विशेष रुप से सामने रखा गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा भाषण, कविता एवं नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर कु0 श्वेता ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा की युवा जागरूकता कार्यक्रम में जुड़ कर स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर वी के गौतम ने कहा की युवा शक्ति को जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। युवा इस देश का भविष्य है और मतदाता कार्यक्रम स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक हैं। डीन ऑफ फैकल्टी डॉ रेनू वाला गर्ग ने बताया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों के साथ अपनी सहभागिता कर रहे हैं।
कार्यक्रम की संयोजक और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को राष्ट्र सेवा बताया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है और ज्यादा से ज्यादा लोकतंत्र के उत्सव मतदान दिवस पर लोगों को मतदान केंद्र पहुंचा कर राष्ट्र के विकास में सहयोग कर सकता है। मेले में छात्र छात्राओं ने मतदाता कार्ड के लिए भी आवेदन किया। इस कार्यक्रम के संयोजन में स्वीप कोआर्डिनेटर डॉ0 पल्लवी सिंह का विशेष योगदान रहा। मेले में डॉ0 दीनदयाल एसएलएमटी के द्वारा अपने अंग्रेजी पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मांट से डॉक्टर दीनदयाल, डॉक्टर देव प्रकाश शर्मा, डॉक्टर सरला शर्मा, डॉ अनन्त कुमार यादव, डॉक्टर वाई पी एस सोलंकी, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर दीपिका वर्मा, डॉक्टर केएल अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र शर्मा, डॉ विवेक शर्मा, डॉक्टर सुनीत शुक्ला, निधि सिंह, सुभाष सरकार, सौरव कुलश्रेष्ठ इत्यादि उपस्थित थे।