
दो जनवरी को आरएसएस के अमृत महोत्सव में शिरकत करेंगी साध्वी प्राची व शिवानी दुर्गा
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यार्थी विभाग द्वारा आगामी 2 जनवरी 2022 रविवार को अपराह्न 12 बजे से श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, गोवर्धन रोड पर स्वराज्य का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा है। कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से बताते हुए संयोजक पुण्डरीकाक्ष पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के आग्रह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सम्पूर्ण देश मे आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने को उत्सव की तरह मनाने का निर्णय लिया था, उसी प्रेरणा से हमारे मथुरा महानगर के विद्यार्थी कार्य विभाग ने एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विगत माह से ही विधार्थी एवं व्यवसायी स्वयंसेवक लगे हुए थे, प्रत्येक नगर में ऐसे छोटे छोटे कार्यक्रम कर लोगों को स्वराज्य के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारियां दी गयी, उन्हें सही मायनों में स्वराज्य का अर्थ व इसका महत्त्व समझाया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला के समापन पर सभी नगरों की शाखाओं में इन कार्यक्रमों से आये परिणामों एवं संपर्कों की समीक्षा की गई एवं बस्ती स्तर पर इस बड़े कार्यक्रम की सूचना समाचार का कार्य प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के अतिथियों के बारे में जानकारी देते हुए सह संयोजक मोहनदास ने बताया कि कार्यक्रम में साध्वी प्राची का आशीर्वचन आये हुए लोगों को मिलेगा एवं इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रखर हिन्दू विचारक एवं वक्ता शिवानी दुर्गा जी रहेंगी। मुख्य वक्ता के रूप में संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं पश्चिमी उत्तर क्षेत्र के प्रचार प्रमुख आ0 पदम जी भाईसाहब का बौद्धिक रहेगा। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी श्याम सुंदर पाठक कार्यक्रम के अध्यक्ष रहेंगे एवं दीक्षांत आईएएस, दिल्ली के निदेशक डॉ एस एस पांडेय विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की रचना एवं रूप रेखा के विषय मे बताते हुए महानगर विद्यार्थी प्रमुख तेजस्व राज ने बताया कि इस कार्यक्रम में मथुरा महानगर की बाल शाखाओं द्वारा तैयार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे वीर क्रांतिकारियों के ऊपर नाटक, भव्य रूपसज्जा प्रस्तुति एवम ओजस्वी देशभक्ति गीतों का भी समावेश रहेगा। महानगर विद्यार्थी प्रचारक न सभी विद्यार्थी स्वयंसेवकों से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है। प्रेस वार्ता में विजय बंटा, प्रचारक गोविंद बिहारी, अनन्त, महिला समन्वयक पायल ठाकुर, शुभम गोयल आदि उपस्थित थे।