करन मित्तल के हाथों में होगी जेसीआई मथुरा ग्रेटर की बागडोर

 

नगर की स्वच्छता व कन्या शिक्षा में जेसीआई मथुरा ग्रेटर देगी विशेष योगदान : करन मित्तल

-नवीन कार्यकारिणी का गठन, पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ

मथुरा। जेसीआई मथुरा ग्रेटर का 39वां अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को स्थानीय होटल में आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जेएफएम करन मित्तल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। हाथरस से आई जोन उपाध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल ने उन्हें पद की शपथ ग्रहण कराई। नवीन अध्यक्ष करन मित्तल ने मानवता की सेवा करते हुए नगर में स्वच्छता के प्रति विशेष अभियान चलाने की बात कही।

इसके बाद नवीन अध्यक्ष करन मित्तल ने सचिव अनुज अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष हेमेंद्र मित्तल समेत अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि कर्नल तेज सिंह व विधायक प्रदीप माथुर ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी। अतिथियों ने कहा कि हमें आशा है नगर को साफ व स्वच्छ बनाने में सभी जेसीज अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। संस्था सर्व समाज को साथ लेकर विकास के कार्यों को गति प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि जोन अध्यक्ष जेएफपी नमित मित्तल ने कहा कि जेसीज का मूल सिद्धांत ही समाज सेवा एवं व्यक्तित्व निर्माण है। अध्यक्षता कर रहे नवीन अध्यक्ष करन मित्तल ने कहा कि पदाधिकारियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी हैं, उसका वे बखूबी निवर्हन करंगे। साथ ही इस वर्ष संस्था द्वारा कन्या शिक्षा एवं नगर की स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके आधार पर साफ-सफाई आदि के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी। साथ ही ठेले कर्मियों को निःशुल्क कूड़ेदान वितरित किए जाएंगे। पूर्व अध्यक्ष संजीव अग्रवाल प्रेस वालों ने वर्ष-2021 में किए गए कार्यों व आय-व्यय का ब्यौरा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। सचिव अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र मित्तल, विंग चेयरपर्सन सरिता अग्रवाल, विंग सेक्रेटी अलका गर्ग आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव-2021 मयंक अग्रवाल, विंग चेयरपर्सन-2021 मीनाक्षी अग्रवाल, विंग सचिव-2021 दीपा कक्कड़, पीडी खंडेलवाल, विपिन सिंघल, मनीष गर्ग, नितिन अग्रवाल, डा. प्रकाश अग्रवाल, विजय शोरावाला, सुशील गर्ग, उमेश अग्रवाल जुगसना, अनूप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]