
प्रीतम चौधरी रालोद में हुए शामिल
मथुरा। गोवर्धन के प्रमुख समाजसेवी प्रीतम ने रालोद की सदस्यता लेने के बाद शुक्रवार को पीतम प्रमुख ने संविधान दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल गांव गरीब किसान मजदूरों अल्पसंख्यक दलित की पार्टी है।
गुरूवार स्थानीय होटल में रालोद जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रीतम के रालोद का दामन थामने से मजबूती मिलेगी। पीतम को पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी ने सदस्यता दिलाई। प्रीतम ने बताया कि किसान और गरीब का दल रालोद को मजबूती करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह एवं चौधरी अजीत सिंह की विचारधारा से प्रभावित होकर रालोद में आए हैं।
गोवर्धन विधानसभा से चुनाव लड़ने पर उन्होंने बताया कि रालोद का शीर्ष नेतृत्व जो आदेश करेगा, उसका पालन होगा। वार्ता में सुरेश भगत, रविंद्र नरवार, जगपाल सिंह, डॉ. यशपाल बघेल, मुकेश सिसौदिया, वरुण वाल्मीकि, गौरव मलिक, युवा रालोद जिला अध्यक्ष उमेश चौधरी, मनोज ढाका, ईशान चौधरी, अनिल पचहरा शाकिर कुरैशी रहे