
ऊर्जा मंत्री ने करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
मथुरा। शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा वृन्दावन के वार्ड सं. 19 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना कर नारियल फोडकर एवं शिलालेख का अनावरण कर किया। इस सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में 59 लाख 25 हजार रु व्यय होंगे ।
ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा वार्ड सं. 25 में चार एवं वार्ड सं. 13 में पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। उक्त सभी कार्य एक करोड 35 लाख 92 हजार रू. लागत से निर्मित होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु , भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी राजू यादव, मदन मोहन श्रीवास्तव पार्षद , विजय शर्मा पार्षद, चंदा मामा पार्षद , राम दास चतुर्वेदी पार्षद , होली गेट मंडल मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , मनीष सैनी नरेश शर्मा दिनेश सागर एवं मथुरा वृन्दावन के पार्षद व प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।