
मथुरा में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने फिर किया जलाभिषेक और आरती करने का एलान , डीएम से मांगी अनुमति
मथुरा। जनपद में एक बार फिर श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के मुद्दे को गर्माने की कवायद शुरू हो गयी है। अभी 24 घंटे भी शांति को नही बीते कि प्रशासन को मिले पत्र ने अधिकरियों की नींद उडा दी है। 6 दिसम्बर को जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते शाही ईदगाह पर हिंदूवादी संगठन जलाभिषेक नहीं कर सके लेकिन अब एक बार फिर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जलाभिषेक और आरती करने का एलान किया है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्ष के अनुसार वह यह कार्यक्रम अब श्री कृष्ण जन्मस्थान पर करना चाहती हैं। अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुभाष चन्द्र बोस की परपोती राजश्री चौधरी ने डीएम को भेजे मेल में 10 दिसम्बर को 10 मिनट के लिए कार्यक्रम करने की अनुमति देने की मांग की है। राज श्री चौधरी के अनुसार अगर उनको अनुमति नहीं मिली तो वह देश भर में आन्दोलन करेंगी। मंगलवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने एक वीडियो बयान जारी किया। इस वीडियो में राजश्री चौधरी ने बताया कि 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस पर 10 मिनट के लिए असली जन्मस्थान पर बाल गोपाल जी को बैठाकर आरती करें और जो पूर्व में हो गया उसके विषय मे क्षमा करें। राज श्री चौधरी ने बताया कि डीएम ने अगर 10 दिसम्बर को कार्यक्रम नहीं करने दिया तो अखिल भारत हिन्दू महासभा देश व्यापी आंदोलन करेगा ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इससे पहले 6 दिसम्बर को शाही ईदगाह में बाल गोपाल के जलाभिषेक की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति न देते हुए धारा 144 लगा दी थी। इसके साथ ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा पीएसी और अर्ध सैनिक बल के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। 6 दिसम्बर की तारीख गुजरने के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली लेकिन 7 दिसम्बर की सुबह एक बार फिर अखिल भारत हिन्दू महासभा के एलान के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। यह जानकारी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने दी।