
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे भाजपा महामंत्री राजू यादव के निवास, जन समस्याओं को लेकर किया विचार-विमर्श
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पं० श्री कांत जी भारतीय जनता पार्टी महानगर के जिला महामंत्री राजू यादव के निज निवास कैंप कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटुका उड़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया है ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने महानगर के सभी मंडल अध्यक्षों से जन समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया एवं सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े चार साल की उपलब्धियां को कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर बूथ स्तर तक बताएं
इस अवसर पर गंभीर सिंह गुर्जर , महानगर राजू यादव व प्रदीप गोस्वामी, सुनील चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, सुल्तान सिंह तरकर , सुरेंद्र प्रधान, लोकेश अग्रवाल , गजेंद्र सिंह , हेमंत अग्रवाल, नट्टू पंडित, नितिन शर्मा, मदन मोहन श्रीवास्तव , अशोक शर्मा, चंदपाल कुंतल, अनीश वर्मा, धर्मेंद्र सोनकर, रामपाल सिंह, विष्णु सैनी, मनीष चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।