
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा मैदान का निरीक्षण
बीएसए कालेज में खेल सुविधा विकसित करने को ऊर्जा मंत्री ने दिए 25 लाख रुपये
मथुरा। बीएसए कालेज में निरीक्षण को पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने महाविद्यालय के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, विभिन्न खेलों
के लिए कोर्ट व जिम के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही आगामी दिनों में और आवश्यकता पड़ने पर सीएसआर फंड से अन्य कार्यों के लिए फंड दिलाने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय प्रांगण में प्रवेश करते ही फूल मालाओं से प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा व प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को महाविद्यालय की कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा के मैदान का निरीक्षण कराया। उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया। इससे प्रसन्न होकर उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए पहली किश्त के रूप में 25 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जिसके अंतर्गत स्टेडियम, विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट व जिम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त और धन की आवश्यकता होगी तो सीएसआर फंड से वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि वह महाविद्यालय की प्रगति के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही छात्रों के भविष्य का निर्माता है। इस महाविद्यालय से मेरा बहुत लगाव एवं निष्ठा है। ऊर्जा मंत्री का परिचय शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डा. बीके गोस्वामी ने कराया। संचालन डा. विजय शर्मा ने किया। अंत में प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. शेफाली भार्गव, डा. बरखा अग्रवाल ,डा. केवाई सिंह, डा. रवीश शर्मा, डा. खुशवंत सिंह, डा. एसके कटारिया, डा. यूके त्रिपाठी, डा. शिवराज भारद्वाज, पंकज पाठक, चंद्रेश अग्रवाल, पार्षद विजय शर्मा , श्याम शर्मा ,बलराम शर्मा , तिलकवीर सिंह, भाजपा नेता अवधेश उपाध्याय, पार्षद राजीव राज पाठक, घनेंद्र गौतम, राकेश शर्मा लाइब्रेरियन दिनेश सागर,उपस्थित रहे।