
हैलीकाप्टर क्रैश में शहीद हुए जवानों को बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
मथुरा। देश के प्रथम सीडीएस एवं पूर्व सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 13 व्यक्तियों की विमान क्रैश हादसे में हुई आकस्मिक मौत पर देशभर के साथ ही जनपद में शौक की लहर दौड गयी है। जिसके चलते जनपद में विभिन्न स्थानों पर समाज सेवी संगठनों द्वारा शोक सभाओं का आयोजन करने का सिलसिला चल पड़ा है। शोक सभाओं में मृतको की आत्मा को शान्ती प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है। गुरूवार बार एसोसिएशन मथुरा द्वारा देशसेवा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले भारतवर्ष के प्रथम सी डी एस एवं पूर्व सेना प्रमुख व उनकी पत्नी व सहित दुर्घटना में जानगंवाने वालों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर सचिव सत्येन्द्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा, हरिओम शर्मा, बबीता सिंह सिसोदिया, अनिता चावला, प्रतिमा सिंह, चेतना शर्मा, चन्द्रकांता, रागिनी गांधी, दीपा चतुर्वेदी, रेखा आदि मौजूद रहे।