
हैलीकॉप्टर दुर्घटना के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
ऊर्जामंत्री और मेयर की उपस्थिति में सैकङो नम आंखों ने जताया दुःख
मथुरा। तमिलनाडु में हुई हैलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों के बलिदान पर होली दरवाजा व्यवसायी समिति तथा होली गेट मंडल भाजपा व होली युवा व्यवसायी समिति द्वारा संयुक्त रूप से सीडीसी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तियां जलायीं गयीं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव ने सभी व्यापारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर अमर बलिदानियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महामंत्री राजेन्द्र मोहन राजा, अशोक वार्ष्णेय, श्याम गुप्ता मिठाई, युवा अध्यक्ष लखन गुप्ता, महामंत्री अश्विनी, अभिनव सक्सेना, त्रिलोकी कचौड़ी, गिरधारी गर्ग, महेश काजू, सुरेंद्र आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में प.उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी, महामंत्री विजय बंटा सर्राफ, उपाध्यक्ष चौधरी विजय आर्य आदि ने भी पुष्प हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटे व्यापारियों के साथ मथुरा भाजपा महानगर एवं होलीगेट मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिनमे प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, लोकेश तायल, यशराज चतुर्वेदी, कुंजबिहारी, पार्षद विजय शर्मा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक जताया।