
भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह का हैदराबाद में हुआ निधन
मथुरा। भाजपा के उत्तर प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री भवानी सिंह जी का हैदराबाद में कोरोना उपचार के दौरान उनका निधन हो गया अत्यंत दु:खद कष्टाचारी समाचार प्राप्त सुनते ही मथुरा एवं प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई एवम भारतीय जनता पार्टी महानगर मथुरा के सभी कार्यकर्ताओं एवं ऊर्जा मंत्री पं श्रीकांत शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त की उन्होंने का कहा वैचारिक निष्ठा और समर्पण के मजबूत स्तम्भ, हम जैसे कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, प्रतिभावान संगठन शिल्पी आदरणीय भवानी सिंह जी की दुःखद मृत्यु का समाचार बेहद असह्य एवं पीड़ादायी है! यह भाजपा संगठन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है! हम सभी बांके बिहारी जी से प्रार्थना करते हैं कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे । उन्हे शोक संवेदना महानगर अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, राजू यादव, प्रदीप गोस्वामी, हेमंत अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष होली गेट लोकेश तायल , मदन मोहन वास्तव पार्षद ,विजय शर्मा पार्षद ,,कृष्णा मणि सूबेदार,श्याम शर्मा, ललित अग्रवाल, नितिन चतुर्वेदी, कृष्णा नगर मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा , गोविंद शर्मा, संत कुमार शर्मा एवम गोविंद जादौन ने आदि ने संवेदना व्यक्त की।