ब्रजवासियों के सहयोग से स्वच्छता रैंकिंग में टॉप-10 में शुमार होगा मथुरा-वृन्दावन : पं. श्रीकान्त शर्मा

 

 

210 दिनों में साफ हो जाएगा 9 एकड़ में फैला 2.6 लाख टन पुराना कचरा

 

– रोजाना वेस्ट कलेक्शन क्षमता 180 टन से बढ़कर 300 टन होने से अब नहीं लगेगा कूड़े का ढेर

 

– स्वच्छता बने संस्कार, ब्रज को बनाएं पॉलीथिन मुक्त

 

– मथुरा के वार्ड 7 में 37.58 लाख की बुनियादी सुविधाओं का शिलान्यास। 3.54 करोड़ से अधिक के हुए कार्य

 

 

 

मथुरा / वृंदावन।ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को वृन्दावन के गांधी पार्क में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प स्वच्छ भारत की दिशा में मथुरा-वृन्दावन को स्वच्छता रैंकिंग में टॉप-10 में लाने की ब्रजवासियों से अपील की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ब्रजवासियों के सहयोग से ‘हमारो ब्रज-स्वच्छ ब्रज’ का संकल्प पूरा करना है।

 

ऊर्जा मंत्री ने छात्रों से भी अपील करते हुए कहा कि मथुरा-वृन्दावन को स्वच्छ बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। अभिभावक और गुरुजन स्वच्छता को संस्कार की तरह सिखाएं। छात्र खुद भी स्वच्छता में सहयोग करें और गंदगी फैलाने वालों को भी टोकें। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से पूरे ब्रज को पॉलीथिन मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रमुख बाजारों को जाम से राहत देने और प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए जुबली पार्क एरिया में मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की गई है, जल्द ही शहर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने वाली हैं। उन्होंने अपील की कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ब्रजवासी व छात्र 5 किलोमीटर तक के दायरे में स्कूल, कॉलेज व व्यावसायिक प्रतिष्ठान जाने के लिए पैदल या साइकिल का प्रयोग करें।

 

ऊर्जा मंत्री ने मथुरा के नगला कोल्हू में वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में 2.6 लाख टन पुराने कचरे के निस्तारण की 6.21 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से समस्या बने लीगेसी वेस्ट के निस्तारण पर तेजी से काम हो रहा है। अगले 210 दिनों में 9 एकड़ क्षेत्र में जमा कूड़े का निस्तारण हो जाएगा। इसके लिए दो ट्रॉमल मशीन लगाई गई हैं। ऊर्जा मंत्री ने 3.52 करोड़ से खरीदी गई मशीनों का भी निरीक्षण किया व वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। नये उपकरणों से रोजाना वेस्ट कलेक्शन क्षमता भी 180 टन से बढ़कर 300 टन हुई। जिससे भविष्य में लीगेसी वेस्ट की समस्या नहीं आएगी। वहीं जल्दी कूड़ा उठने से शहर में स्वच्छता भी बढ़ेगी। ऊर्जा मंत्री ने सभी वार्डों में नियमित स्वच्छता कार्यों की मॉनिटरिंग व डोर टू डोर कलेक्शन के निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

ऊर्जा मंत्री ने मथुरा के वार्ड 7 में 37.58 लाख की बुनियादी सुविधाओं का ब्रजवासियों संग शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि वार्ड में पेयजल, सड़क, नाली, शौचालय, वाटर हार्वेस्टिंग, सामुदायिक भवन के 3.54 करोड़ रुपये के काम हुए हैं। 472 LED स्ट्रीट लाइट और सेमी हाईमास्ट लगी हैं। 886 परिवारों को पीएम आवास का लाभ मिला है। ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर भी ब्रजवासियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भाजपा सरकार तेजी से कार्य कर रही है। 25.6 किमी लंबे और 136 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मथुरा के गोवर्धन चौराहे से डीग रोड बॉर्डर तक (मथुरा-गोवर्धन फोर लेन) मार्ग में सुप्रीम कोर्ट से पर्यावरण संबंधी आवश्यक अनुमति मिल गई है। इससे कार्य अब तेजी से होगा पूरा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]