
विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने वृंदावन में घायलों से की मुलाकात कर घटनास्थल का किया निरीक्षण
मथुरा।विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को वृन्दावन में स्नेह बिहारी मंदिर के निकट पुरानी इमारत का ऊपरी हिस्सा गिरने से हुए दुःखद हादसे के घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय लोगों की ओर से राहत कार्य में सहयोग करने की सराहना भी की है।
इसके पूर्व उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय में घायलों के इलाज की भी जानकारी ली एवं चिकित्सकों को बेहतर देखभाल के लिए निर्देशित किया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उन्होंने नगर निगम मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पुरानी/जर्जर इमारतों को चिन्हित कर मकान मालिकों/संरक्षकों के साथ जल्द बैठक कर जनहित में आवश्यक कदम उठाने एवं बंदरों के आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को निर्देश दिये हैं।इसके उपरान्त उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।