
सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय का भूमि पूजन 13 दिसंबर को
मथुरा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संस्था कल्याण करोति द्वारा प्रस्तावित एक सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय का भूमि पूजन 13 दिसंबर 2021 सोमवार को होना सुनिश्चित किया गया है जिस के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम स्थल बिरला स्कूल के समीप गोवर्धन रोड पर आयोजित की गई वही समिति के अध्यक्ष स्वामी महेशानंद सरस्वती ने बताया कल्याण करोति संस्था लगभग 40 वर्षों से दिव्यांग जनों की सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है उसी चरण में कल्याण करोति संस्था द्वारा एक सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय का निर्माण गोवर्धन रोड मथुरा में किया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया इस चिकित्सालय का निर्माण लगभग 3 वर्ष में पूर्ण होने का अनुमान है जिसके लिए संस्था द्वारा 5 एकड़ भूमि क्रय की जा चुकी है वहीं संस्था के महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया इस चिकित्सालय के निर्माण से मथुरा जनपद के अलावा आसपास के अन्य जनपदों वह ब्रज के सभी अंचलों के लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही नेत्र रोगियों को इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वही संस्था के उपाध्यक्ष नंदकिशोर उपमन्यु ने बताया इस नेत्र चिकित्सालय में सभी नेत्र संबंधी रोगियों को चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी जिसमें मोतियाबिंद, काला पानी रेटीना, कार्निया ग्लोकामा आदि नेत्र उपचार चिकित्सालय में उपलब्ध हो सकेंगे
इस अवसर पर बलराम बाबा महाराज, दीनानाथ चौधरी, नवीन मित्तल, ललित अरोड़ा, जयंती प्रसाद अग्रवाल, के० जी माहेश्वरी, मूलचंद गर्ग, उमाकांत अग्रवाल, एसपी० गुप्ता, जी ०डी अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, निरुपम भार्गव, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, प्रवीण भारद्वाज, महेश चंद्र कसेरे, रामनिवास अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल , आदि उपस्थित थे