श्री कृष्ण जन्मभूमि की सड़कों पर मेयर संग लगाई प्रतिष्ठित लोगों ने झाड़ू

 

 

मथुरा। भगवान राम के पावन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान पखवाडे के दौरान शनिवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान के बाहर मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में सड़कों पर झाड़ू से साफ सफाई की गई।

इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्म स्थान के सचिव कपिल शर्मा और सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार तथा निगम के अन्य अधिकारी और सफाई कर्मचारियो ने सफाई अभियान में सहभागिता की। महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि अगले 15 दिन तक लगातार स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलेगा जिसके अंतर्गत सरकारी विभागों मंदिरों के आसपास विशेष सफाई कार्य किया जाएगा। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्धाटन के चलते समूचे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी योगी सरकार द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]