
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर भावांजलि की अर्पित
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने आज केंद्र व राज्य सरकार की दमनकारी जन विरोधी नीतियों एवं ज्वलंत समस्याओं को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थल कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर 415 वे दिन किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के 119 जन्म दिवस पर गगनभेदी नारों के साथ भावांजलि अर्पित करते हुए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ ट्रेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गयाl
प्रदर्शन के दौरान रमेश सैनी एवं बसपा नेता चित्रसेन मौर्य ने संयुक्त बयान में कहा अगर भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के दिल में अगर थोड़ा सा भी सम्मान है तो किसानों के हत्यारे गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों मजदूरों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभूतपूर्व योगदान देकर खुशाली का रास्ता खोला वर्तमान में मोदी सरकार किसानों गरीबों मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचा रही है l
समस्त वक्ताओं महामहिम राष्ट्रपति जी से किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की और किसानों के हत्यारे अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान इंजीनियर राहुल सागर,बृजलाल कामरेड, ओमप्रकाश माहौर नेता जी वृंदावन, एडवोकेट देवेंद्र कुमार,रोहतास बोरा, विक्रांत सिंह चित्रसेन मौर्य,लक्ष्मण सिंह बौद्ध,भारत चंदेल, जितेंद्र बाजना, नरेश कुमार,महेंद् पाल बसपा नेता, सौदान,हातिम सिंह आशीर्वाद आदि उपस्थित रहे ।