पूर्व विधायक प्रदीप माथुर की बयान की महंतों ने की निंदा, बताया आस्था पर कुठाराघात

 

 

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान को लेकर पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर द्वारा रविवार को दिए बयान की निंदा सोमवार कई मंदिरों के महंतों ने की है। दीर्घ विष्णु मंदिर के महंत कांतानाथ चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व विधायक का बयान मथुरा के लोगों की की धार्मिक आस्थाओं पर कुठाराघात है। यह बयान आस्था पर हमला है, जिसकी निंदा करते हैं। आचार्य बृजेंद्र नागर ने कहा कि यह बयान एक सोची समझी रणनीति के अनुसार दिया गया है, जिसमें वोट की राजनीति में एक वर्ग को खुश करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रदीप माथुर को ऐसे बयानों पर मथुरा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगेश उपाध्याय आवा ने कहा कि भारत वर्ष के स्वराज के अमृत महोत्सव को जब सम्पूर्ण भारत वर्ष मना रहा है और भारत पुनः पुर्ननिर्माण कीओर अग्रसर है उस दौर में भी कुछ लोगों की मानसिकता में अभी तक बदलाव नहीं है। दीर्घविष्णु मंदिर सेवा संस्थान के प्रवक्ता निगम पार्षद रामदास चतुर्वेदी ने कहा कि अमन चैन के दौर में मथुरा पुरी की आस्था और मान्यताओं पर बयानों से हमले करना पूर्व जनप्रतिनिधि की गरिमा के विपरीत है। ऐसे बयान घोर निंदनीय हैं। इस अवसर पर आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह होरा, राधाबल्लभ शास्त्री, डा.रमन बिहारी टंडन, डा.रमेशचंद शर्मा, डा.गिर्राज प्रसाद शर्मा, राधेश्याम पुरोहित, अशोक गुप्ता, मोहिताचार्य आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]