चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा कारतूस सहित पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

 

 

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में वाहन चोरों, लुटेरों व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा, क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा व थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव थाना बल्देव मथुरा के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में उ.नि. त्रिमोहन सिंह व उ.नि. हरिओम त्यागी मय टीम के मुखबिर की सूचना पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की अपाचे मोटर साइकिल रंग सफेद चैसिस नं0 एमडी634बीई44जे2ए56730 व इंजन नं0 बीई4एजे2554511 सहित अभियुक्तगण देवू उर्फ देवेन्द्र पुत्र लक्ष्मन सिंह निवासी शहवाजपुर थाना गोण्डा जिला अलीगढ, कृष्ण कुमार उर्फ कान्हा पुत्र राजवीर सिंह नि. खोंदुआ थाना मुरसान जिला हाथरस को गिरफ्तार कर मु.अ.स.-10/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/482 भादवि व मु.अ.सं. 11/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजे गये। अपाचे मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन में मु.अ.सं. 629/2019 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर व बैग में रखे 150000 रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ पर जानकारी हुई कि अभियुक्तगण द्वारा वर्ष 2019 में थाना वृन्दावन क्षेत्र से चोरी की थी जिस पर अपने रिश्तेदार चन्द्रपाल पुत्र लीला सिंह निवासी मुखरई राधा कुन्ड थाना गोवर्धन मथुरा की अपाचे मोटर साइकिल का नम्बर डालकर प्रयोग कर रहे थे। अभियुक्त देवू उर्फ देवेन्द्र उपरोक्त ने पूछताछ पर यह भी बताया कि उसका भाई योगेश पुत्र लक्ष्मण एक्जाम साल्वर गैंग का सदस्य है। जो थाना सिन्कदरा आगरा से मु.अ.सं. 823/2021 धारा 420467/467/468/471 भादवि में गिरफ्तार किया गया है जो आगरा जेल में बन्द है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]