
आम आदमी पार्टी द्वारा 23 वां कारगिल विजय दिवस मनाया ,
मथुरा:आम आदमी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनबारी लाल भरंगर जी एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी भगतसिंह ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले सैनिकों पर हमें गर्व है और उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा। शहीद सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रगान गाया व देशभक्ति के ओजस्वी नारे लगाए गए।
कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के प्रदेश सचिव विजय सिंह, जिला महासचिव गिर्राज कटारा एडवोकेट, जिला महिला विंग की अध्यक्ष निर्मल शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौहम्मद इरफ़ान भाई, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र तेवतिया, जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह सांगवान, राजेन्द्र अग्रवाल, जीवन लाल जाटव, जिला सचिव चंद्रशेखर मिश्रा, प्रवीन भारद्वाज, भूरा चौधरी, हरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह,डॉ लखन गोला, सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय फौजी, बंशीलाल जी, इस्लाम भाई आदि कार्यकर्ताओं ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।