
थाने में महिला ने लगाई आग, गंभीर हालत में भेजा आगरा
मथुरा। जनपद के राया थाने के गेट पर छेड़छाड़ के मुकदमें में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध एक विवाहिता ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालकर कर आग लगा ली। हादसे को देखकर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में गंभीर रूप से जली महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया जहां उसे गंभीर हालात में आगरा रैफर कर दिया। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी थाना राया पहुच गए और घटना की जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राया क्षेत्र के गांव गैयरा निवासी 35 बर्षीय महिला के साथ चार बर्ष पूर्व गांव के ही दो लोगो द्वारा छेड़छाड़ कर गई थी। जिसका मुकदमा थाना राया में दर्ज हुआ था। पीड़िता के पति ने बताया कि दबंगो द्वारा उस मामले में राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था अभी तक कार्यवाही न होने के चलते महिला ने दुस्साहसिक कदम उठा लिया और अपने साथ बोतल में लेकर आयी ज्वलनशील पदार्थ थाना राया के गेट पर अपने ऊपर डाल लिया और आग लगा ली। आग लगते ही थाना परिसर में चीख पुकार मच गयी। महिला को आग लगी देख पुलिस प्रसाशन में हड़कम्प मच गया और पुलिस कर्मियों ने कम्बल आदि डाल कर आग बुझायी तब तक महिला 95 प्रतिशत झुलस चुकी थी और तत्काल एम्बुलेंस में डालकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहा महिला की हालत खराव होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पीड़ित महिला समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराने आयी थी। उधर आई जी आगरा जोंन नचिकेत झा झुलसी महिला से जानकारी लेने एसएन मेडिकल पहुंच गये। सूचना पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरब ग्रोवर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशन्द्र क्षेत्राधिकारी महावन रविकांत पराशर, तहसीलदार महावन अजित सिंह थाना राया पहुच गए और महिला के पति से घटना की जानकारी ली ।