बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा ने मथुरा के किशोरी कुंज और देवीपुरा कॉलौनी में किया जनसंपर्क

 

मथुरा। मथुरावृंदावन विधान सभा की सीट पर अपना विजय पताका लहराने के उद्देश्य से इन दिनों राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का जन संपर्क अभियान गली गली, मौहल्लों से लेकर कॉलौनियों तक निरंतर जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर, सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी देवेन्द्र अग्रवाल सहित मथुरा वृंदावन से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एस के शर्मा का जनसंपर्क गति पकड़ता जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान सर्व समाज उनको समर्थन व्यक्त कर रहा है। भाजपा के बागी नेता एस के शर्मा का कहना है कि मथुरा वृंदावन की जनता जनार्दन ने उनको सेवा का अवसर दिया तो वह विकास कार्य कराने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे हर समय लोगो को उपलब्ध रहेंगे।

सोमवार को किशोरी कुंज और देवीपुरा कॉलोनी में अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। सब्जी मंडी और फल मंडी में मुस्लिम समाज के लोगों ने उनको अपना मत देने का वादा किया। जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा ने कहा कि बीते 5 साल में मथुरा की जनता के दुख दर्द में जनप्रतिनिधि ने कितना साथ दिया है वह जगजाहिर है। जनप्रतिनिधि केवल गिने-चुने अपने लोगों से मिलने में ही मशगूल रहे उन्होंने अपना अधिकांश समय दिल्ली लखनऊ में ही कांटा। इस दौरान उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता आदि मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]