
मैं वोटो का सौदागर नहीं हूँ मैं लोगों के दिल खरीदता हूँ,
पूर्व में चार बार जनता का दिल जीता है पांचवी बार भी सुनुश्चित जीतूँगा : प्रदीप माथुर
मथुरा। कांग्रेस के मथुरा-वृन्दावन विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप माथुर का जन संपर्क जारी है जिसमे जनता का आपार समर्थन मिल रहा है कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आज बाढ़पुरा, पदमपुरी, गौर उध्योग केंद्र, दामोदरपुरा, वृन्दावन आदि क्षेत्रों में जन संपर्क किया इस दोरान विधायक प्रत्याशी प्रदीप माथुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की मथुरा विधान सभा में अन्य प्रत्याशी वोट का सोदा करने आयें है, में तो पूर्व में चार बार जनता का दिल खरीद चूका हूँ अब फिर जनता का दिल जीतूँगा और आगे जनता को संबोधन करते हुए कहा आप मुझे आने वाली 10 तारीख को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की इस दोरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा हमारा प्रत्याशी जनता से सीधा जुडा है पूर्व में भी जनता का प्यार मिला है और आने वाली 10 तारीख को भी भारी बहुमत से जीत का डंका जनता बजाएगी इस दौरान मोजूद लोगो में अनिल अरोड़ा एल-के वाले , देवेन्द्र चौधरी (प्लम्बर), प्रशांत अग्रवाल, ठाकुर चरण सिंह, श्रीमती सिखा चौधरी, मनोज सक्सेना, अनूप सिंह, मनोहर, पुरषोत्तम, प्रखर चतुर्वेदी (एड.), तिलकवीर चौधरी पार्षद, नवीन खन्ना आदि लोग मौजूद थे।