
अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव ने किए बांकेबिहारी के दर्शन
मथुरा। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी पूर्व सासंद डिंपल यादव एवं अखिलेश के चचेरे भाई तेजप्रताप यादव की पत्नी राजलक्ष्मी यादव ठा. बांकेबिहारी मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने ठा. बांकेबिहारी के दर्शन किये और और यूपी में सपा की सरकार बनने की कामना की।
मंदिर के सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी, शंशाक गोस्वामी और संतू गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य उन्हें पूजन अर्चन कराया। वहीं घनश्याम गोस्वामी व बंशी गोस्वामी ने मंदिर आगमन पर पटुका-चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। मृदुल श्याम ने उन्हें ठा. बांकेबिहारी महाराज की प्रसादी भेंट की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी धार्मिक यात्रा पर आई हैं और ठा. बांकेबिहारी से प्रार्थना की है कि राष्ट्र और समाज में सुख शांति व समृद्धि बनी रहे। वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में सपा की जीत की कामना पर कहा कि सपा से जुड़े हर व्यक्ति की यही कामना है कि प्रदेश में सपा अधिक से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में आए। इस अवसर पर सुजीत वार्ष्णेय, ब्रजेश गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, विनय ठाकुर, दीपक गोयल औरछोटू ठाकुर आदि उपस्थित थे।