
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई आयोजित
मथुरा। आज भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक आयोजित की गई जिसमें ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष इंजीनियर अलतमुल निजाम क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर व भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रही। आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर अल्पसंख्यक समाज कैसे भाजपा के विजय श्री में ऐतिहासिक भूमिका निभाए। इसको लेकर अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में आए क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर ने अल्पसंख्यक समाज के लिए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। श्री ग्रोवर ने बताया कि भाजपा को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अल्पसंख्यकों के बीच मे हमेशा से भ्रम पैदा कर समाज को बरगलाने का कार्य किया। भाजपा सरकार में कभी भी किसी के साथ भेदभाव नही हुआ। भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहा है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंजी० अलतमुल निज़ाम ने कहा कि अभी तक अल्पसंख्यक समाज इन तमाम तथाकथित सेक्युलर पार्टीयो के बहकावे में आता रहा है लेकिन जब से केंद्र में मोदी जी के नतृत्व में सरकार बनी व प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तो अल्पसंख्यक समाज ने जाना कि जो ये राजनैतिक दल हमे भाजपा के नाम पर भ्रमित करते है। लेकिन केंद्र सरकार के 7 साल व प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल की सरकार में अल्पसंख्यक समाज को समझ आ गया कि कैसे इन सभी तथाकथित सेक्युलर पार्टीयो ने हमारे समाज के साथ छल किया। अब समाज आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में एतिहासिक मतदान करके पुनः भाजपा सरकार बनाकर इन सभी विपक्षी दलों को ये जवाब देगा कि अल्पसंख्यक समाज इन राजनैतिक दलों का गुलाम नही न ही वो अब इनके बहकावे में आने वाला है।
बैठक में मुख्य रूप से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एस एफ अल्वी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र होरा, सैय्यद अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद मुस्लिम, जाविद अल्वी, शकील शाह, सैय्यद जलाल, मजीद अल्वी, रहीस अल्वी, मोहम्मद आसिफ, नजीर खान, पूर्व प्रधान अक्को अल्वी, मोहम्मद मुस्तकीम, नदीम शाह, गालीफ पहलवान, हाशिम अल्वी, कुनाल शाह, सैय्यद शकील, समीर शाह, सद्दाम शाह, रिटायर्ड फौजी धर्मेन्द्र, सोनू चौधरी, आदि सहित काफी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद रहे।