
जयपुरिया ग्रुप भदावल गांव को विकसित करेगा आदर्श खेल गांव के रूप में।
अब कृष्ण की नगरी मथुरा का भदावल गांव बनेगा आदर्श खेल गांवः-डॉक्टर कनिष्क पांडे
मथुरा। भदावल गांव में आईएमटी गाजियाबाद जो कि देश की अग्रणी बिजनेस स्कूल है वह अपने आदर्श खेलगांव के अनुभव को सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद के साथ साझा कर छाता तहसील के भदावल गांव को विकसित करेंगे। भदावल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर आदर्श खेलगांव की नींव रखी।
इस कार्यक्रम में शुभारंभ देश के जाने-माने पूर्व हॉकी खिलाड़ी एवं ओलंपिक चैंपियन अशोक ध्यानचंद जो सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हैं, उनके कर कमलों से किया गया।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्लेयर नवीन कुमार पुनिया भी उपस्थित रहे।
वहीं पर डॉक्टर कनिष्क पांडे ने बताया कि हम इस गांव को आदर्श खेल गांव बनाकर देश के राष्ट्र पटल पर लाना चाहते हैं और जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनके पढ़ने और लिखने का प्रदर्शन हमारे विद्यालय की ओर से होगा ताकि यह बच्चे और अधिक मेहनत से देश का नाम रोशन कर सकें।जल्द ही भदावल को देश के सभी लोग जाने लगेंगे और यहां के बच्चे राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे इस गांव में खेल की सारी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा और हर आयु वर्ग के व्यक्तियों को किसी न किसी खेल से जोड़कर एक ऐसी खेल संस्कृति विकसित की जाएगी जो की एक मिसाल कायम करें। आज इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है जो अनवरत जारी रहेगी गांव के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए आज से आपके गांव में एक प्रशिक्षित भी नियुक्त किया जा रहा है।