
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन को मथुरा की ‘सांझी कलाकृति’ भेंट कर मथुरा की लोक कला को विश्व पटल पर दिलाया मान : पं. श्रीकान्त शर्मा
मथुरा।विधायक मथुरा-वृन्दावन पं. श्रीकान्त शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जापान में आयोजित क्वाड सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन को मथुरा की ‘सांझी कलाकृति’ भेंट करने पर ब्रजवासियों व प्रदेशवासियों की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन व आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मथुरा की लोक कला को विश्व पटल पर मान दिलाया है। साथ ही ब्रज के कलाकारों का गौरव बढ़ाया है। वैश्विक नेताओं को भारतीय कलाकृतियां भेंट करने के क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन को मथुरा की ‘सांझी कलाकृति’ भेंट की है, सांझी कला ब्रज की गोपियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित रही है।
जो बाइडेन को दी गई सांझी पेपर कटिंग ब्रज के सुप्रसिद्ध कलाकर स्व. चैनसुख दास वर्मा के द्वारा निर्मित है।
पं. श्रीकान्त शर्मा ने ब्रज की संस्कृति, लोक परम्परा व धार्मिक स्थानों के लगातार विकास के लिए मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का भी आभार व्यक्त किया।