
वार्षिक निरीक्षण : रेल महाप्रबंधक ने किया निर्माण कार्यों का अवलोकन
रेलवे की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा : रेलवे जीएम
मथुरा कोसी से मथुरा के बीच चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय में पूरा किया जाएगा। रेलवे की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। यह बात वार्षिक निरीक्षण पर आए रेल महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कही।
जीएम रेलवे प्रमोद कुमार बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत आगरा डिविजन का निरीक्षण करने मथुरा आए। निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन से आए जीएम ने मथुरा डिविजन में आने वाले पलवल से अपने निरीक्षण की शुरूआत की। इसके बाद वह कोसी, छाता, वृंदावन रोड, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए जंक्शन पहुंचे। जंक्शन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जीएम रेलवे ने कहा कि तय समय में सभी निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्षिक निरीक्षण का मतलब सभी व्यवस्थाओं को देखना होता है। उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शीघ्र ही सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। यात्री सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जेडआरयूसीसी के सदस्य देबूलाल शाह ने जीएम रेलवे को कुछ ट्रेनों का ठहराव जंक्शन पर करने, लिफ्ट और एसक्लेटरों को हर समय चालू रखने तथा नया बस स्टैंड के सामने रेलवे की जमीन पर संचालित अवैध बस अड्डे को हटवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के दौरान मंडल रेलव प्रबंधक आनंद स्वरूप, स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक पीएल मीणा के अलावा सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।