
फरह पुलिस ने दबोचे दो हत्यारोपित
मथुरा। फरह पुलिस ने हत्या में वांछित दो हत्यारोपितों को बीतीरात आगरा ग्वालियर वाईपास के कट से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार, अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में बीतीरात प्रभारी निरीक्षक थाना फरह देवेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा थाना हाजा के मु0अ0सं0 68/22 धारा 323/504/302 भादवि में वाँछित चल रहे विजेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र लाखन उर्फ लख्खो एवं मोहन पुत्र नेम सिंह उर्फ नेमी निवासीगण ग्राम महुअन थाना फरह जनपद मथुरा को आगरा ग्वालियर वाईपास कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त गणों को जेल भेजा जा रहा है ।