
हॉस्पिटल के चिकित्सकों के साथ परिचर्चा का शुभारंभ करते धर्मवीर अग्रवाल
मथुरा। नगर पालिका परिषद कोसीकलां के चैयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा है कि ब्रजवासी सेवा समिति व श्री अग्रसेन मानव सेवा मण्डल महिला प्रकोष्ठ द्वारा सर्वोदय हॉस्पीटल के चिकित्सकों के साथ इस तरह कि प्रभावी स्वास्थ्य परिचर्चा करके जनसमान्य को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। दोनों संगठनों ने अपनी सामाजिक स्वास्थ्य जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों के लिये आदर्श प्रस्तुत किया है । विशिष्ठ अतिथि बी.एस.ए. इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी कॉलेज के चैयरमेन उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि तेजी से बढ़ती बीमारियों के इस दौर में वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठकर स्वास्थ्य पर खुले मन व दिमाग से चर्चा करना अति आवश्यक व सार्थक है।सर्वोदय हॉस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन मोदी, किडनी रोग विषेशज्ञ डा. तन्मय पाण्डया, महिला व केसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू सिंघल ने विस्तृत रूप से वर्तमान समय में तेजी से फैल रही बीमारियों का कारण अनियमित जीवन शैली समय पर ना सोना ना उठना, व्यायाम, दौड़-भाग, खान-पान अव्यवस्थित होना इसका प्रमुख कारण बताया। कार्यक्रम संयोजक शशिभानु गर्ग ने बताया कि अपनी समाजिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए इस तरह के आयोजन लगातार चल रहे है। संचालन मण्डल की मंत्री प्राची बंसल ने किया। समिति के मंत्री सचिन चौधरी ने आभार जताया। सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर बज चिकित्या संस्थान के मंत्री नगेन्द्र मोहन मित्तल, अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार रदी नगर पालिका परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लोकेश तायल, अनूप टैण्ट, सचिन अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल, गगन बंसल, पंकज गर्ग, ममता बिन्दल, लक्ष्मी गुप्ता, रंजनी बंसल, पुष्पा अग्रवाल, ज्योति चौधरी, विशाखा गर्ग, अंजलि गुप्ता, गिरधारी अग्रवाल एवं मोहन लाल आदि उपस्थित थे.
.