
निर्धन परिवारों को बांटी जाएगी राशन सामग्री : दिवाकर सिंह राजपूत
-पहले चरण में 100 लोगों को दिए गए राहत सामग्री के पैकेट
-कोरोना काल में आगे आकर गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य
मथुरा। कोरोना काल में सेवा प्रकल्प के तहत क्षत्रिय महासभा के नेता व समाजसेवी ठाकुर दिवाकर सिंह राजपूत ने 1000 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री वितरित करने का लक्ष्य रखा है। इसी के अंतर्गत बुधवार को पहले चरण में 101 लोगों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। पैकेट पाकर गरीब व मजदूर वर्ग के लोग भी प्रफुल्लित दिखे। उन्होंने इस सेवा कार्य की जमकर सराहना की।
गोवर्धन रोड पर रामकृष्ण नगर, सूर्य नगर स्थित श्री गिर्राज बाबा विद्या मंदिर में आयोजित राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम में गरीबों को आटा, दाल, चावल, सरसों का तेल, नमक, मसाले आदि के राहत सामग्री पैकेट लोगों को दिए गए। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का संपूर्ण पालन किया गया। आयोजक ठाकुर दिवाकर सिंह राजपूत ने बताया कि सेवा प्रकल्प के अंतर्गत 1 हजार गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 10 चरण होंगे। इसी के तहत बुधवार को पहले चरण में 101 लोगों को राशन सामग्री प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि आज मथुरा में ही ऐसे कई परिवार है जो भुखमरी की कगार पर है। ऐसे लोगों की सेवा करने का मौका मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। राजकुमार तोमर ने बताया कि निःस्वार्थ सेवा में ही ईश्वर का वास होता है। कोरोना के इस समय में कोई भी गरीब भूखा ना सोए, ये हम सभी का कर्तव्य है। इसके लिए धनाढ्य लोगों को इसमें सहभागिता करनी चाहिए। इसी के तहत इस अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान ठाकुर भीम सिंह, विमलेश सिंह, अंजू सिंह, देवी राम सिंह आदि मौजूद रहे।