
मथुरा एक्सप्रेस-वे हादसे : शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
मथुरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में हरदोई परिवार के सात लोगों की मौत, दो गंभीर
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 68 पर शनिवार की सुबह नोएडा की तरफ जा रही वैगनआर कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत सात की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी है, जबकि परिवार के तीन वर्षीय कृष और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें आगरा उपचार के लिए रैफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही परिवार के सात लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दुख जताया है।
हरदोई जनपद के थाना संडीला के गांव बहादुरपुर निवासी लल्लू राम हाल निवासी सबरपुरा नोएडा अपने परिवार के साथ कार से अपने गांव से परिवार के साथ शादी समारोह से कार द्वारा आगरा से होते नोएडा लौट रहे थे कि सुबह करीब 5 बजे मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस के माइल स्टोन संख्या 68 के करीब करीब 15 दिन से नाले के ऊपर गड्ढा हो जाने के कारण मरम्मत के लिए आसपास स्टॉपर लगा रखे थे, तेज रफ्तार कार चालक ने गड्ढे को बचाने का प्रयास किया तो कार आगे चल रहे वाहन में घुस गई जिससे कार के पर खच्चे उड़ गए, घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार सवार लल्लू राम,पत्नी छुटकी,पुत्र राजेश,पुत्रवधू नदनीं,दूसरा पुत्र संजय,पुत्रवधू निशा, पौत्र धीरज सहित 7 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा पुत्र श्रीगोपाल पौत्र कृष 3 वर्ष गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए आगरा रैफर कर दिया है जहां चाचा भतीजे का उपचार चल रहा है। एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि कार सवार में राजेश, लल्लू, श्रीगोपाल, संजय, निशा, छुटकी, नंदिनी के अलावा बच्चे धीरज और कृष हैं। ये सभी लोग अपने मूल गांव सुंदरपुर टिकरा हरदोई से शादी समारोह से कासना सदरपुरा, नोएडा के गौतम बुद्ध नगर लौट रहे थे। एसपी देहात श्री चन्द्र और एसपी सिटी एमपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा। क्षतिग्रस्त कार को हटवा कर यातायात को सामान्य कराया गया है।